इन 5 तरीकों से Relation को 101% बचाएं | Relationship ko kaise bachaye

Relationship ko kaise bachaye ?

कुछ लोग दावा करते हैं कि एक बार भरोसा टूट जाने के बाद, इसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता, भरोसा बिलकुल टूटे हुए प्याले की तरह होता है।

क्या यह रोमांटिक रिश्तों पर भी लागू होता है ? हर दिन, हम बुजुर्ग दंपत्तियों को देखते हैं और सुपरस्टार्स की परफेक्ट लाइफ देखते हैं। 

Relationship ko kaise bachaye

लेकिन क्या आप मानते हैं कि इन बड़े लोगों को भी इस सिचुएशन का सामना करना पड़ता ? क्या ये लोग कभी इस का अनुभव नहीं करते ? आईये देखते नीचे अगर आपकी लाइफ में ऐसी सिचुएशन आ गयी है तो इसे कैसे सोल करना है । 

रिश्तों को निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है। हम अपने पार्टनर के साथ जितनी अधिक बातचीत करेंगे, आपको उतनी ही बार प्रॉब्लम्स सामना करना पड़ेगा । 

मैं अपने रिश्ते को कैसे बचाऊं ? एक सामान्य प्रश्न है। 

हमेशा खुश रहना इतना मुश्किल क्यों है ? डेटिंग और शादी करना दोनों ही चुनौतीपूर्ण हैं। लेकिन कब खुद पर मेहनत करना फायदेमंद नहीं है ? रुकने का समय कब है? और शायद सबसे महत्वपूर्ण बात, एक असफल रिश्ते को कैसे उबारना है और उसे कैसे मजबूत बनाना है ।

अगर आप ये 5 तरीके अपनाते हैं तो आप भी अपने रिलेशनशिप को टूटने से  बचा सकते हैं और उसे मजबूत भी बना सकते हैं ।

1. Trust | 

ये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है की आपको अपने पार्टनर पर विश्वास बनाये रखना होगा ।अगर आपको अपने पार्टनर पर विश्वास ही नहीं होगा तो आप उसकी छोटी - छोटी बातों पर सक करने लगोगे और हर बात के लिए टोकते रहोगे जोकि जाहिर सी बात है की ऐसा किसी को भी अच्छा नहीं लगता । 

Relationship ko kaise bachaye

अगर आपके पार्टनर को आप पर विश्वास नहीं है तो आप उसे विश्वास दिलाने की कोसिस करें। जहाँ तक हो सके अपने पार्टनर के साथ ओपन में रहें उससे किछ भी न छुपाएं इससे आपके पार्टनर को आप पर विश्वाश होने लगेगा । 

2. Be open about your fears | अपने डर के बारे में खुले रहें

"परित्याग का भय - विष, क्रोध और आक्रोश का मूल है "।

ऊपर दी गयी पंक्ति का अर्थ है की आप किसी भी चीज़ का त्याग करने से डरते रहते हैं और आपका ये डर विष के समान है | जो एक दिन आपकी हैप्पी लाइफ को बर्बाद कर सकता है ।

इसलिए अपने पार्टनर को वो हर बात बतायें जिसे आप उसे बताने से डरते हैं वो बात कोई भी हो सकती है | अगर आपको अपने पार्टनर की कोई एक्टिवटी अच्छी नहीं लगती तो उसे तुरन्त बता दे इसमें डरने की कोई बात नहीं है , नहीं तो आपको उस चीज़ का डर बनने लगेगा की अगर मैं इसे ये बात बता दूंगा तो कहीं ये मुझे छोड़ न जाये ।

और ये डर आखिर आपके रिलेशन को बिगाड़ सकता है क्योंकि आपका पार्टनर उस चीज़ को बार - बार करेगा तो आपको तकलीफ होगी और आप एक दिन अपने पार्टनर को उस चीज़ किए लिए मना जरूर करोगे इसलिए पहले बताना आपके लिए सही रहेगा ।

3. No More Lies | और झूठ न बोले 

अपने जीवनसाथी के बगल में बैठें और उन सभी गंदे रहस्यों को उजागर करें जो आप एक दूसरे से रखते रहे हैं। आप इस बात से निश्चित हो सकते हैं कि सभी के पास अधूरे रहस्य और अनकही अनेक बातें होती हैं जो कभी किसी को नहीं बताते लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है । 

Relationship ko kaise bachaye

आपको यह महसूस करना कि आपके साथी के पास आपकी कल्पना से कहीं अधिक रहस्य हैं, यह कहना थोड़ा मुश्किल  सकता है, लेकिन यह कदम आवश्यक है। कानूनी कार्रवाई की चिंता किए बिना आगे बढ़ने वाली हर बात का खुलासा करने के लिए सहमत हों। वे अपने रिलेशन को लम्बे समय तक चलाने में सक्ष्म होते हैं।

4. Breakup Reasons ।

आपको ये पता होना चाहिए की आपके रिलेशन में किस कारण दरार पैदा हुई है ,आपको वो कारण पता होना चाहिये ।अगर आपको वो कारण पता चल जाता है तो आप उसे जल्दी से जल्दी सुलझाने की कोसिस करें । 

आपको उस कारण को लेकर लड़ाई बिलकुल नहीं करनी आपकी कोसिस ये होनी चाहिये की उस कारण को कैसे सोल किया जाये ।हो सके तो उस कारण को अपने पार्टनर को खुलकर बताये ताकि आपके बीच कोई मिस 

mis understanding न रहे।

5 . Compromise | समझौता 

यदि आप अपनी चादरों के रंग जैसे सबसे बुनियादी मुद्दों पर भी सहमत नहीं हो पा रहे हैं, तो आप विरोधी विश्वदृष्टि के भागीदार हो सकते हैं। ये कोई सत्ता की लड़ाई नहीं है, की आप अपनी जिद पर अड़े रहेंगे और इसका मतलब यह कदापि नहीं है कि आप में से किसी को आदेश करना ही होगा । 

Relationship ko kaise bachaye

आप दोनों मिलकर कोम्प्रोमाईज़ कर सकते हैं । आपको रिलेशनशिप में बहुत कुछ कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ता है । किसी चीज़ का चुनाव करते समय कभी आप मान जाया करो कभी अपने पार्टनर को मना लिया करो ।

 बस अपनी आवश्यकताओं और चाहतों को रैंक करने का तरीका जानें। 

( दोस्तों अगर आप इस पोस्ट से सहमत हैं तो प्लीज इसे अपने उस दोस्त को शेयर करें जो इन प्रॉब्लम्स को फेस कर रहा है । )

Post a Comment

0 Comments