Pyar Jo Unka Ho Na Ska - प्यार जो उनका हो न सका....

प्यार जो उनका हो न सका....



मेरी एक फ्रेंड थी शीतल (बदला हुआ नाम ) वो एक लड़के से प्यार करती थी जिसका नाम था सुनील  (बदला हुआ नाम)

दोनों ही एक दूसरे के काफी करीब थे और  दूसरे से सच्चा प्यार करते थे ….अचानक एक दिन दोनों के बीच में पता नहीं किस बात को लेकर लड़ाई हो गयी !!


बात इतनी बढ़ गयी की शीतल ने ब्रेक-अप करने का डिसाइड कर  लिया पर ......सुनील शीतल से बेहद प्यार करता था  इसलिए वो अलग नहीं होना चाहता था | लेकिन शीतल अब सुनील से इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती थी | 

कई दिन बीत गए  , कई महीने बीत गए लेकिन शीतल का न तो कोई  मैसेज आया और न ही कोई कॉल आया !!

काफी दिनों बाद शीतलऔर सुनील की फिर से मुलाकात होती है.......सुनील अभी भी शीतल से उतना ही प्यार करता था जितना वो उससे पहले करता था | 


और वहां से चली गयी !!और शायद शीतल के दिल में भी सुनील के लिए अभी भी प्यार था....इसलिए  जब वो मिले तो काफी देर तक एक दूसरे को देखते रहे शायद एक दूसरे को बहुत मिस कर रहे थे। बहुत दिनों बाद मिले थे तो घंटो तक बाते करते रहे......पर शीतल उसे बहुत दिनों से मिस कर रही थी लेकिन उसने को सुनील अपनी इस फीलिंग्स के बारे में कुछ नहीं बताया 


फिर से शीतल और सुनील की फ़ोन पर बातें होने लगी  ....... लेकिन शीतल ने सुनील को ये अहसास नहीं होने दिया की वो अभी भी उससे प्यार करती है | 

काफी समय तक ऐसे ही चलता रहा एक दिन शीतल , सुनील से मिलने उसके घर पर गयी जहां पर दोनों के प्यार की शुरुआत हुयी थी। ......जहाँ पर दोनों ने ये स्वीकार किया था की हम एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं और कभी भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे | 

जब सुनील ने शीतल को अपने घर पर देखा तो वो बहुत खुश हुआ , दोनों ही बहुत खुश थे क्योंकि बहुत दिनों बाद घर पर अकेले मिले थे ---!!

कहते हैं इस दुनिया किसी भी चीज़ की हद पार हो जाना हमेशा नुकसान दायक ही होती है -!!-

यह भी पढ़ें  - एक तरफा प्यार हिंदी लव स्टोरी

यह भी पढ़ें -  गुड्डू कब मरेगा दुःखद कहानी

इनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ क्योंकि इनका प्यार भी  हद से ज्यादा होने लगा था ......

कुछ ही दिन अच्छे से बीते  दोनों की आपस में फिर से लड़ाई हो गयी और दोनों ने आपस में बातें करना बंद कर दिया | लेकिन सुनील , शीतल से बहुत प्यार करता है........इसलिए उसने सोचा की जब शीतल ही तुझे नहीं चाहती तो इसकी ख़ुशी के लिए इससे दूर जाना ही अच्छा रहेगा | 

अब सुनील ने मन बना लिया था की अब वो शीतल को कभी परेशान नहीं करेगा और न ही कभी उसके सामने आएगा | उसकी लाइफ से  दूर चला जायेगा और कभी वापिस नहीं आएगा | 

सुनील , शीतल की लाइफ से दूर जा चूका था ..... कुछ सालों बाद एक दिन शीतल को पुलिस स्टेशन से फ़ोन आया | पुलिस वाले ने बताया की सुनील का एक्सीडेंट हो गया है और उसे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है आप जल्दी सिविल हॉस्पिटल पहुचों। ........ इतना सुनते ही शीतल के पैरों से जमीं खिसक गयी !!

एक पल के लिए शीतल शॉक हो गयी थी उसका मन बैठ सा गया फिर हिम्मत करके वो हॉस्पिटल पहुंची........सुनील मानो शीतल का ही इंतजार कर रहा था उसने शीतल से सिर्फ इतना कहा "sheetal I'm sorry" और शीतल की तरफ देखता ही रहा देखता ही रहा...................

शीतल की आँखों में आँशु थे उसे पता चल गया था की सुनील अब उससे बहुत दूर जा चूका है अब वो कभी वापिस नहीं पायेगा !! 

तभी एक पुलिस वाला हॉस्पिटल में आता है और कहता है मेम आपका नंबर सुनील ने एमर्जेन्सी नंबर में सेव कर रखा था इसलिए हमें सबसे पहले आपको  फ़ोन करना पड़ा |  

शीतल के हाथ में लेटर पकड़ाते हुए पुलिस वाले ने कहा ये सुनील की पॉकेट मिला है , जो आपके नाम से है __!!

 उस लेटर में लिखा था वो  नीचे खुद पढ़ लीजिये .......



 ” माई डियरेस्ट शीतल ,

आई लव यू शीतल मैं तुमसे कभी दूर नहीं जाना चाहता था , पर शायद तुमने मुझे कभी चाहा ही नहीं !!

इसलिए मैं तुमसे दूर चला गया, क्यूंकी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ और हमेशा तुमको खुश  देखना चाहता हूँ, शायद मेरे चले जाने से तुम मुझको भूल जाओगी पर मैं तुमको कभी नही भूलूंगा | तुम अपनी लाइफ में हमेशा खुश रहना और … आई एम सॉरी फॉर ऑल द टाइम्स वी फॉट…., मैं हमेशा से ही गलत था उसके लिए मैं तुम्हे सॉरी बोलता हूँ ………!! और हाँ शीतल आई लव यु टू मच  मैं अब आसमान का तारा बनकर तुम्हे ऐसे ही प्यार करता रहूँगा …" 

उस दिन के बाद शीतल ने हमेशा अपनी लाइफ में सुनील की कमी महसूस की , शीतल रोज सुनील की कब्र पर मिलने जाती अपना कुछ समय बिताती और अपने मन को हल्का कर लिया करती थी !!!

कुछ दिनों बाद शीतल की मृत्यु हुई तो शीतल की आखरी इच्छा यही थी की उसे  सुनील के पास ही दफनाया जाये ताकि वो हमेशा सुनील के पास रह सके !!

दोस्तों अपने किसी चाहने वाले जीते जागते कदर किया वर्ण आपके हाथ में भी शीतल की तरह एक लेटर ही रह जाना है एक दिन......!!!!!!

अगर स्टोरी पसंद आयी हो तो इसे कम से कम अपने WhatsApp के 2 ग्रुपों में शेयर करें ताकि हम अपने सुनील जैसे भाई को मरने से बचा सकें | 

( धन्यवाद )



Post a Comment

0 Comments